Showing posts with label जय चिरकुट बाबा. Show all posts
Showing posts with label जय चिरकुट बाबा. Show all posts

Friday 12 January 2018

चिरकुट


पी.सी.https://twitter.com/bjp_chor_hai


हट चिरकुट नहीं तो, भाग चिरकुट, धत चिरकुट, चिरकुटअई होबे,
ये सब पूर्वांचल मे अक्सर सुनाई दे पड़ता है मतलब पता हो या ना हो पर बिना दाँत के गर्गलाने वाले दद्दा से लेकर 2 साल के सोनू तक सब ये शब्द का प्रयोग करते हैं, अपने गांव के चौराहे पर बैठे बैठे हम ये सुने जा रहे थे मन मे सवाल था व्याकुलता थी कि आखिर ये होता क्या है बिना मतलब जाने लोग ये शब्द पेले जा रहे हैं इसका कोई तो ओर छोर होगा, शोधर्ती दिमाग कार्य पर लग गया. इब पहले तो दिमाग गया कि चिरकुट का संधि विच्छेद देखा जाए जैसे चिरंजीव, चिर आयु आदि अब यहां चीर मतलब है कालांतर मतलब कि अमर चिरंजीव मतलब अमर प्राणी तो चिरकुट चिर और कुट दो शब्दो से मिल कर बना है, अब पिछले अर्थ के अनुसार चीर मतलब अमर या कालांतर तक और कुट का तात्पर्य यहाँ पर कूटना है अर्थात चिरकुट मतलब जो अपने जीवन के हर पड़ाव पर लतखोर हो, हरहट हो..
इस प्रकार चिरकुट शब्द से पर्दा उठा अच्छा शब्द है। 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.funny.jokes2015&hl=hi

Featured post

Military administration in ancient India

{Military system in Epic and Purana}  Every nation has its earliest history,- a history of its hard struggle with nature and host...